विज्ञापन

चालू वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ट्रेन का परीक्षण शुरू करना चाहते हैं: Railway Board Chairman

इंदौर: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने बुधवार को कहा कि देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन विकसित किए जाने की परियोजना पर काम जारी है और रेलवे नये जमाने के इस हरित ईंधन से दौड़ने वाली रेलगाड़ी का परीक्षण मौजूदा वित्त वर्ष में ही शुरू करना चाहता है। लाहोटी ने इंदौर में संवाददाताओं.

- विज्ञापन -

इंदौर: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने बुधवार को कहा कि देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन विकसित किए जाने की परियोजना पर काम जारी है और रेलवे नये जमाने के इस हरित ईंधन से दौड़ने वाली रेलगाड़ी का परीक्षण मौजूदा वित्त वर्ष में ही शुरू करना चाहता है। लाहोटी ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया,‘‘उत्तर रेलवे ने हाइड्रोजन ट्रेन विकसित करने का ठेका पहले ही दे दिया है और इसपर काम चल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि हाइड्रोजन ट्रेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी तकनीकी है और देश में पहली बार ऐसी ट्रेन विकसित हो रही है, इसलिए रेलवे इसे तैयार करने के लिए बेहद सख्त समयसीमा तय करने के बजाय इस परियोजना को उम्दा तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से काम कर रहा है।

लाहोटी ने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि देश में इसी वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ट्रेन का परीक्षण शुरू हो जाए।’’रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश में हाइड्रोजन से ट्रेन चलाना बहुत बड़ी तकनीकी सफलता होगी। उन्होंने कहा,‘‘विश्वभर में हाइड्रोजन ट्रेन की तकनीक अभी विकास के क्रम में है। हम जैसे-जैसे इस नयी तकनीक को सीखेंगे, इसे वैसे-वैसे आगे बढ़ाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि देश में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए रेलवे हर महीने औसतन ऐसी तीन रेलगाड़ियां चला रहा है। लाहोटी, इंदौर और इसके आसपास चल रहीं रेल परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित विभागीय बैठक में शामिल होने आए थे। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इंदौर रेलवे स्टेशन को नये सिरे से विकसित किए जाने, महू-खंडवा रेल मार्ग को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने तथा अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।

Latest News