Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Walt Disney के साथ करार के जरिए बच्चों के उत्पादों की श्रेणी में कदम रखेगी Welspun

नई दिल्लीः कपड़े से बने उत्पादों (होम टेक्सटाइल्स) की कंपनी वेलस्पन इंडिया द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के साथ हुए लाइसेंस समझौते के जरिए बच्चों के उत्पादों की श्रेणी में कदम रखना चाहती है। वेलस्पन की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका ने यह कहा। कंपनी ने इस वर्ष जनवरी में यूरोप और ब्रिटेन के बाजारों के लिए वॉल्ट डिज्नी के साथ एक ब्रांड लाइसेंस समझौता किया था। गोयनका ने कहा, कि ‘मंदी आ भी जाती है तो भी लोग बच्चों की मांग के साथ समझौता नहीं करेंगे। बच्चों के उत्पादों के क्षेत्र में अपार अवसर हैं। मंदी हो चाहे तेजी, मांग पर असर नहीं पड़ता।’’

इस समझौते के तहत वेलस्पन को डिज्नी, पिक्सर, मार्वल और लुकास ब्रांड समेत डिज्नी की फ्रेंचाइजी तथा कैरेक्टरों का उपयोग होम टेक्सटाइल उत्पादों में करने, ऐसे उत्पाद डिजाइन, विकसित, विनिर्माण एवं वितरण करने का अधिकार मिल गया है। वेलस्पन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं वैश्विक प्रमुख केयुर पारेख ने कहा कि वॉल्ट डिज्नी के साथ हुआ समझौता बच्चों की नई श्रेणी में वेलस्पन की यात्रा की शुरुआत करेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा लाइसेंस की अवधि तीन वर्ष है और यह यूरोपीय संघ के देशों, ब्रिटेन तथा दक्षिण अफ्रीका के बाजारों के लिए है।

Exit mobile version