whatsapp ने भारत में 29 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया

नई दिल्ली : मेटा-स्वामित्व वाले व्हाट्सएप्प ने जनवरी के महीने में भारत में 29 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है, यह आंकड़ा नए आईटी नियमों 2021 के अनुपालन में पिछले साल दिसम्बर में देश में ब्लॉक किए गए 36.77 लाख खातों से काफी कम है। कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में.

नई दिल्ली : मेटा-स्वामित्व वाले व्हाट्सएप्प ने जनवरी के महीने में भारत में 29 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है, यह आंकड़ा नए आईटी नियमों 2021 के अनुपालन में पिछले साल दिसम्बर में देश में ब्लॉक किए गए 36.77 लाख खातों से काफी कम है। कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच, ‘2,918,000 व्हाट्सएप्प खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

इनमें से 1,038,000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।’ सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म, जिसके देश में लगभग 500 मिलियन उपयोगकर्त्ता हैं, उसे देश में जनवरी में 1,461 शिकायत रिपोर्ट मिलीं और ‘कार्रवाई’ के रिकार्ड 195 थे। कंपनी ने प्रवक्ता ने कहा, ‘इस रिपोर्ट में प्राप्त उपयोगकर्त्ता शिकायतों और व्हाट्सएप्प द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफार्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए व्हाट्सएप की अपनी निवारक कार्रवाइयों का विवरण शामिल है।’

 

- विज्ञापन -

Latest News