Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WhatsApp ने फरवरी में भारत में रिकार्ड 76.28 लाख अकाऊंट्स को बैन किया

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप्प ने सोमवार को कहा कि उसने 2021 के आईटी कानूनों के अनुरूप फरवरी में भारत में 76 लाख से अधिक अकाऊंट्स को बैन कर दिया। कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में बताया है कि फरवरी 2024 में उसने 76,28,000 व्हाट्सएप अकाऊंट्स पर प्रतिबंध लगाया। इनमें से 14,24,000 अकाऊंट्स को यूजरों की किसी भी शिकायत से पहले स्वयं पहल करते हुए प्रतिबंधित किया गया था।

देश में 50 करोड़ से अधिक यूजरों वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को फरवरी में देश में रिकार्ड 16,618 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 22 पर ‘कार्रवाई’ की गई। कार्रवाई में अकाऊंट्स को बैन करना या बैन हटाना शामिल है। कंपनी ने इस साल जनवरी में ‘67,28,000 अकाऊंट्स’ पर प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें से लगभग 13.58 लाख खातों को किसी भी शिकायत से पहले स्वयं पहल करते हुए प्रतिबंधित किया गया था।

Exit mobile version