विज्ञापन

वॉट्सऐप ने पेश किया नया फीचर, वॉइस मैसेज को सुनने के साथ पढ़ा भी जा सकेगा

WhatsApp : मेटा का लोकप्रिय चैटिंग ऐप वॉट्सऐप, यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। कंपनी ने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से नया फीचर पेश किया है। जिससे यूजर्स वॉइस मैसेज को टैक्स्ट में बदल सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर यूजर्स की बातचीत को बाधित नहीं करेंगे और वो चैटिंग.

- विज्ञापन -

WhatsApp : मेटा का लोकप्रिय चैटिंग ऐप वॉट्सऐप, यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। कंपनी ने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से नया फीचर पेश किया है। जिससे यूजर्स वॉइस मैसेज को टैक्स्ट में बदल सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर यूजर्स की बातचीत को बाधित नहीं करेंगे और वो चैटिंग के दौरान दूसरा कोई भी काम कर सकते हैं।

वॉट्स ऐप का ये नया फीचर दुनिया भर के यूजर के लिए कुछ सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। ये फीचर पहले कुछ भाषाओं में और बाद में दुनिया भर की भाषाओं में उपलब्ध होगा।

वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि दोस्तों और परिवार वालों को वॉइस मैसेज भेजना और भी ज्यादा पर्सनल हो जाता है।

कंपनी ने कहा, ‘अपनों से दूर रहते हुए उनकी आवाज सुन पाना बेहद खास होता है। हालांकि, कई बार आप एक ऐसी स्थिति और भीड़ भरी जगह पर होते हैं जहां आप उस काम को छोड़कर चैट के बीच एक लंबे वॉइस मैसेज को नहीं सुन पाते हैं। ठीक ऐसी ही स्थिति के लिए हम अपने यूजर्स के लिए वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जनरेट होते हैं, इसलिए कोई भी दूसरा व्यक्ति यहां तक कि खुद वॉट्सऐप भी आपके पर्सनल मैसेज को न रीड कर सकता है न ही सुन सकता है।‘

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स और चैट्स पर आना होगा। चैट पर ही आपको वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन-ऑफ किया जा सकेगा और भाषा को सेलेक्ट किया जा सकेगा।

वॉट्सऐप का कहना है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग, चैट और वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पर जाना होगा। फिर आप किसी भी वॉइस मैसेज को लंबे समय तक दबा कर रखें और पॉप अप होने वाले मेनू से ट्रांसक्राइब पर टैप करने के साथ वॉयस नोट की ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर सकते हैं।

इससे पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए मैसेज ड्राफ्ट फीचर पेश किया था। जो कि यूजर की एक कॉमन परेशानी एक अधूरे मैसेज को सेंड करना भूल जाना से जुड़ा था। फीचर को लेकर कंपनी का कहना था कि जब आप मैसेज टाइप करते हैं लेकिन सेंड बटन दबाना भूल जाते हैं तो इस तरह की चैट को अब ड्राफ्ट लेबल के साथ देखा जा सकेगा। यह ड्राफ्ट मैसेज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आएगा, ताकि आप जल्दी से अपने मैसेज को पूरा कर भेज सकें।

Latest News