WhatsApp ने नया Voice Message फीचर किया पेश, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

  नई दिल्ली: व्हाट्सप्प अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर्स की पेशकश करता रहता है। मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर एक और खास फीचर Voice Message view once ऐड किया है। बता दें कि View once फीचर पहले भी मौजूद था, लेकिन ये फोटो.

 

नई दिल्ली: व्हाट्सप्प अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर्स की पेशकश करता रहता है। मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर एक और खास फीचर Voice Message view once ऐड किया है। बता दें कि View once फीचर पहले भी मौजूद था, लेकिन ये फोटो और वीडियो के लिए था. अब ये वॉयस मैसेज के लिए भी पेश किया गया है।

व्यू वन्स वॉयस मैसेज पर ग्रीन कलर का लोगा होगा, जिससे कि पहचाना जा सकेगा कि इसे एक बार सुनने के बाद ये गायब हो जाएगा। ध्यान रहे कि अगर व्यू वन्स वॉयस मैसेज को एक बार ओपेन कर दिया जाए तो वह ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा और फिर इसे दोबारा नहीं सुना जा सकेगा। वॉट्सऐप ने वॉयस मैसेज को view once की लिमिट में सेट कर दिया है।

ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक व्यू वन्स के रूप में भेजे गए वॉयस मैसेज भेजे जाने के 14 दिन बाद तक ही उपलब्ध रहेंगे, और फिर उसके बाद डिलीट हो जाएंगे। एंड्रॉयड डिवाइस पर, यूज़र्स उन्हें भेजे गए वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए मूल स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुद से डिलीट हो जाने वाले मैसेज को यूज़र्स द्वारा भविष्य के के लिए सेव या स्टोर नहीं किया जा सकता है। ये मैसेज डिफ़ॉल्ट रूप से ये ऑप्शन प्रदान नहीं करते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News