Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

WhatsApp Update: ये तीन नए Updates आपके Account को करेंगे Secure

व्हाट्सएप इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है। और यह भी आए दिन अपने यूज़र्स के लिए नय फीचर्स लाए जाते है। ताकि वह इसे और भी बेहतर बना सके और अपने यूज़र्स को बेहतर सुविधा दे सके। हम आपको व्हाट्सएप के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप अपने मैसेजिंग प्लेटफार्म को और भी बेहतर बना सकते है। आइए जानते है कंपनी द्वारा जारी की गई तीन नए सुरक्षा से जुड़े फीचर की एक लिस्ट के बारे में:

व्हाट्सएप अकाउंट प्रोटेक्ट
इस फीचर में व्हाट्सएप यूजर्स को सिक्योरिटी की एक नई लेयर दी जा रही है। अगर कोई यूजर अपना फोन चेंज करेगा तो उसे अब लॉन-इन करने के लिए OTP के अलावा एक और स्टेप फॉलो करना होगा

OTP एंटर करने के बाद यूजर्स के पुराने फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या यूजर्स नए डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं। ये फीचर ऑटोमेटिक ही ऑन रहेगा और इसके लिए किसी सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है।

व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर का सिर्फ अकाउंट ही नहीं बल्कि उनका UPI अकाउंट भी सिक्योर रहेगा। दरअसल, कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें यूजरर्स के फोन खोने के बाद उनके व्हाट्सएप UPI से पैसे डिडक्ट हुए हैं।

व्हाट्सएप ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड्स
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देती है, जिसका मतलब है कि दो लोगों को बीच में हो रही बातचीत कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता । इसके अलावा अपने यूजर्स को मैनुअल तरीके से चेक करने की भी सुविधा देता है, जिससे पता चल जाता है कि उनका कॉन्टैक्ट एन्क्रिप्शन यूज कर रहा है या नहीं।

नए अपडेट में कंपनी आटोमेटिक सिक्योरिटी कोड्स फीचर के जरिए यूजर्स का अकाउंट और सिक्योर कर रही है। बता दें कि इस फीचर की मदद से यूजर्स ऑटोमेटिक वेरिफाई कर सकते हैं कि उनकी चैट्स एन्क्रिप्टेड है या नहीं। इससे पहले ऐसा पता करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता था।

डिवाइस वेरिफिकेशन
इस फीचर के आने से यूजर का डिवाइस हैक होने से बच सकेगा। व्हाट्सएप के अनुसार, मैलवेयर किसी भी स्मार्टफोन के लिए खतरा है, क्योंकि मैलवेयर के जरिए हैकर्स किसी भी यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर सकते हैं और उससे मैसेज तक सेंड कर सकते हैं। ऐसे में ये नया फीचर यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा करेगा।

Exit mobile version