Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Beta Users के मैसेज को गायब होने से बचाएगा WhatsApp

सैन फ्रांसिस्को: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स के आईओएस और एंड्रॉइड बीटा पर मैसेजों को गायब होने से बचाएगा। डब्ल्यूबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से एप्लिकेशन के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू की गई है। नई सुविधा के साथ, बीटा टेस्टर अब “कीप” ऑप्शन का इस्तेमाल कर कुछ गायब होने वाले मैसेज को बचा सकते हैं।

चैट बबल के भीतर रखे गए मैसेज को एक बुकमार्क आइकन के साथ चिन्हित किया जाता है और वे रखे गए मैसेज सेक्शन में भी सूचीबद्ध होते हैं। इसके अलावा, बातचीत में शामिल यूजर्स इस फीचर्स को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे। यूजर्स “अनकीप” ऑप्शन का इस्तेमाल कर चैट में मैसेज को हटा सकते हैं, हालांकि, ग्रुप एडमिन केवल वे लोग हो सकते हैं जिनके पास मैसेज को गायब होने से रोकने की क्षमता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मैसेज को गायब होने से बचाने की क्षमता वर्तमान में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में और भी अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट होने की उम्मीद है।

Exit mobile version