नई दिल्ली: नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनी आईआईएफएल फाईनेंस ने सितंबर में भिन्न-भिन्न जगहों पर आयोजित अपने ‘एक दिवसीय गोल्ड लोन मेला’ कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार में सोने के सिक्के वितरित किए हैं जिनमें पंजाब की जशनदीप कौर, दिल्ली से आयुष सोनी, उत्तर प्रदेश से सोनू श्रीवास्तव और महाराष्ट्र से रजनीकांत लटके शामिल हैं।
आईआईएफएल फाईनेंस ने 5 सितंबर को भारत के सबसे बड़े एक दिवसीय गोल्ड लोन मेला का आयोजन किया था, जिसमें रिकॉर्ड स्तर पर लोन का वितरण दर्ज हुआ। कंपनी ने आज यहां कहा कि आईआईएफएल फाईनेंस लोन एस्सेट की दृष्टि से भारत की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी है, और यह लाखों ग्राहकों की पसंदीदा गोल्ड लोन प्रदाता है।