Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

World Bank का अनुमान : 2024 में लगातार तीसरे साल धीमी रहेगी वैश्विक विकास की रफ्तार

वाशिंगटनः विश्व बैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए निराशाजनक परिदृश्य का अनुमान लगाया है और 2024 में लगातार तीसरे साल विकास की रफ्तार धीमी रहने की संभावना जताई है। यह बात मंगलवार को जारी ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट में कही गई। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि विश्व आर्थिक वृद्धि 2024 में और कम होकर 2.4 प्रतिशत पर आ जाएगी, 2025 में 2.7 प्रतिशत तक पहुंचने से पहले – जो 2010 के दशक में देखी गई 3.1 प्रतिशत की औसत वृद्धि से काफी कम है।

2021 में 6.2 प्रतिशत के बाद, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण कम आधार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, विश्व बैंक का अनुमान है कि वैश्विक वृद्धि 2022 में 3 प्रतिशत और फिर 2023 में 2.6 प्रतिशत हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले कोविड-19 महामारी, फिर यूक्रेन में युद्ध और इसके बाद दुनियाभर में मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण 2020 की पहली छमाही में ऐसा लग रहा है कि यह 30 वर्षों में आधे दशक का सबसे खराब प्रदर्शन होगा।

बैंक के मुख्य अर्थशास्त्र इंदरमीत गिल ने एक बयान में कहा, ‘फिर भी अगले दो वर्षों के बाद भी परिदृश्य अंधकारमय है।‘ गिल ने कहा, कि ‘2024 का अंत विकास के लिए एक परिवर्तनकारी दशक होने की उम्मीद के आधे बिंदु को चिह्न्ति करेगा – जब अत्यधिक गरीबी को समाप्त किया जाना था, जब प्रमुख संचारी रोगों को समाप्त किया जाना था और जब ग्रीनहाउस-गैस उत्सजर्न में लगभग आधी कटौती की जानी थी।‘

विश्व बैंक के उप मुख्य अर्थशास्त्र अहान कोसे ने कहा कि इससे 2008-2009 के वैश्विक वित्तीय संकट के आसपास के वर्षों की तुलना में 2020-2024 की अवधि में विकास कमजोर हो जाएगा। इस बीच, विश्व बैंक का मानना है कि भारत की वृद्धिदर 2023-24 में 6.3 प्रतिशत से बढ़कर 2024-25 में 6.4 प्रतिशत और 2025-26 में 6.5 प्रतिशत हो जाएगी।

विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे तेज विकास दर बनाए रखने का अनुमान है, लेकिन महामारी के बाद इसकी रिकवरी धीमी होने की उम्मीद है।‘ रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश में मामूली गिरावट आने की उम्मीद है, लेकिन बैंकिंग क्षेत्र सहित उच्च सार्वजनिक निवेश और बेहतर कॉर्पोरेट बैलेंस शीट द्वारा समर्थति मजबूत बना रहेगा।

Exit mobile version