नई दिल्लीः हेल्थ फूड ब्रांड योगा बार ने योगा बेबी -एक नई प्रोडक्ट रेंज पेश की है जो परिवार के सबसे छोटे सदस्यों की पोषण जरुरतों के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस नई रेंज में दलिया मिक्स के पांच वेरिएंट होंगे – स्प्राउटेड रागी एंड मैंगो, स्प्राउटेड रागी स्ट्रॉबेरी, स्प्राउटेड रागी, सैफरन, ओट्स एवं ओट्स, डेट्स एंड मिलेट्स शामिल है। योगा बेबी, माताओं और दादी मांओं की पारंपरिक विधियों से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।
इस रेंज में मिलेट्स यानि बाजरा को शामिल किया गया है, पौष्टिक खूबियों से भरपूर इन सामग्रियों में मिलेट्स, ओट्स और रागी जैसे साबूत अनाजों के मिश्रण के साथ योगा बेबी ने बाज़ार में कदम रखा है। ब्रांड का उद्देश्य माताओं एवं अभिभावकों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से दोबारा जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि अपने बच्चों को भरपूर पोषण प्रदान कर सकें।
योगा बेबी मिक्स का प्रत्येक वेरिएंट बच्चों की बढ़ती उम्र की पोषण ज़रुरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। यह प्रोडक्ट योगा बार के ऑनलाइन स्टोर एवं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और जल्द ही रीटेल दुकानों पर भी मिलने लगेगा।