नई दिल्ली: कई बार हमें नया कारोबार शुरू करने के लिए या पैसे की कमी होने की वजह से लोन लेना पड़ता है। उस वक्त हमें जानकारी नहीं होती और भविष्य में हमें कई नुक्सान झेलने परतें है। आपको बता दें कि, कोई भी लोन लेने से पहले आपको कर्जदाता से 6 सवाल पूछ लेने चाहिए। अगर आप कर्ज ले रहे हैं तो छानबीन करना जरूरी है। ये सब जानने से आपको भविष्य में लोन संबंधी कोई दिक्कत नहीं होगी।
1.ब्याज कितना भरना है ताकि बाद में किसी तरह की गड़बड़ ना हो।
2.लोन के टर्म और प्रीपेमेंट के संबंध में क्या नियम हैं।
3.लोन में कौन-कौन सी फीस व चार्जेस शामिल हैं।
4.आपकी ईएमआई ठीक-ठीक कितनी रहने वाली है।
5.लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी नियम क्या हैं।
6. लोन पर इंश्योरेंस कितना है और इसकी लागत क्या है।