Kotak General Insurance में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी Zurich Insurance Company

मुंबई: ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी 4,051 करोड़ रुपये में कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निवेश ताजा वृद्धि पूंजी और शेयर खरीद के संयोजन के जरिए होगा। ज्यूरिख इंश्योरेंस तीन साल में सामान्य बीमा.

मुंबई: ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी 4,051 करोड़ रुपये में कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निवेश ताजा वृद्धि पूंजी और शेयर खरीद के संयोजन के जरिए होगा। ज्यूरिख इंश्योरेंस तीन साल में सामान्य बीमा कंपनी में 19 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करेगी। कंपनी के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक और कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी के साथ हिस्सेदारी बिक्री के लिए एक निश्चित समझौता किया है।

- विज्ञापन -

Latest News