Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Anupama’ में अपने रहस्यमयी किरदार पर Manish Goyal ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

Anupama : स्टार प्लस हमेशा से ही दमदार कहानियों और जोरदार ड्रामे के लिए जाना जाता है। अब इस ‘स्टार परिवार महामिलन’ में चैनल अपने हिट शोज़ के चहेते किरदारों को एक साथ लाने वाला है। ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘उड़ने की आशा’, ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’, ‘पॉकेट में आसमान’, ‘जादू तेरी नज़र’, ‘झनक’ और ‘इस इश्क का रब रखा’ के किरदार इस खास मौके पर एक साथ नजर आएंगे। ये इवेंट भरपूर ड्रामा और बड़े सरप्राइज से भरा होगा, जिसे मिस करना मुश्किल होगा।

मनीष गोयल, जो ‘अनुपमा’ में राघव का रोल कर रहे हैं, ने शो में आते ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में मनीष ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, “अनुपमा में मेरा किरदार राघव थोड़ा पेचीदा है, जिसका अतीत धीरे-धीरे चौंकाने वाले अंदाज में सामने आएगा। उसकी बैकस्टोरी से शो में सस्पेंस और मिस्ट्री का तड़का लगेगा। मैं इस लेयर्ड और इमोशनल किरदार को निभाने का पूरा मजा ले रहा हूं। जैसे-जैसे राघव का अतीत सामने आएगा, शो के रिश्तों में जबरदस्त उथल-पुथल मचेगी और कहानी में बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। आगे का ड्रामा देखने के लिए तैयार रहिए।”

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने दर्शकों की बेसब्री और बढ़ा दी है। प्रोमो में अनुपमा को राघव के घायल हाथ की देखभाल करते हुए दिखाया गया है, जबकि खुद अनुपमा अपनी परेशानियों से जूझ रही है। माहौल में टेंशन साफ झलक रही है—जहां राघव का दर्द बाहर से नजर आ रहा है, वहीं उसकी आंखों में छिपा गहरा इमोशन उसके अतीत की किसी अनसुलझी कहानी का इशारा कर रहा है। हमेशा दूसरों का सहारा बनने वाली अनुपमा अब राघव के दर्द को भी अपनाती नजर आ रही है। लेकिन क्या अनुपमा एक और मुश्किल में फंसने वाली है? राघव के जख्मों की असली सच्चाई क्या है और उसकी एंट्री अनुपमा की जिंदगी को किस मोड़ पर ले जाएगी?

ड्रामा का मजा लेना न भूलें! देखिए ‘अनुपमा’ इस शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर!

 

Exit mobile version