विज्ञापन

Mohit Suri की फिल्म ‘Saiyara’ का रोमांटिक गाना `Barbaad` हुआ रिलीज, देखें VIDEO

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक मोहित सूरी और यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ का दूसरा गाना ‘बर्बाद’ आज रिलीज़ हो गया है। इस गाने ने आते ही श्रोताओं के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है। इसे अपनी जादुई आवाज़ से सजाया है मशहूर गायक जुबिन.

- विज्ञापन -

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक मोहित सूरी और यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ का दूसरा गाना ‘बर्बाद’ आज रिलीज़ हो गया है। इस गाने ने आते ही श्रोताओं के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है। इसे अपनी जादुई आवाज़ से सजाया है मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने, जबकि गीत और संगीत दिया है प्रतिभाशाली द ऋष ने।

गाने के लॉन्च के मौके पर मोहित सूरी ने बताया कि क्यों उन्होंने इस इमोशनल ट्रैक के लिए जुबिन को चुना। उन्होंने कहा, “हर दौर में एक आवाज़ होती है जो प्यार को महसूस करवा सके जुबिन आज उस मुकाम पर हैं। जब मैंने ‘बर्बाद’ पहली बार सुना, मुझे यकीन हो गया कि इस गीत को वही जीवंत बना सकते हैं।”

मोहित सूरी ने आगे कहा कि जुबिन की आवाज़ में जो दर्द, गहराई और रोमांस की भावना है, वो किसी और में नहीं। “ऐसी भावनाएं सिर्फ आवाज़ से नहीं आतीं, ये दिल से निकलती हैं और जुबिन इसे बखूबी निभाते हैं।” ‘बर्बाद’ न केवल एक गाना है, बल्कि उन लोगों के लिए एक अनुभव है जिन्होंने कभी प्यार में खुद को खोया हो या किसी टूटे हुए रिश्ते की कसक महसूस की हो। इसकी भावनात्मक तीव्रता और मेलोडी इसे इस साल का एक यादगार रोमांटिक गाना बना सकती है।

फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो यह मोहित सूरी और यश राज फिल्म्स की साझेदारी का एक और खूबसूरत प्रयास है, जिसमें नई पीढ़ी के सितारे बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म से अहान पांडे अपना डेब्यू कर रहे हैं, जो पहले से ही इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके साथ नजर आएंगी अनीत पड्डा, जिन्हें वेब सीरीज़ ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में उनके दमदार अभिनय के लिए खूब सराहना मिल चुकी है।

फिल्म का टाइटल ‘सैयारा’ भी दर्शकों में रोमांच और जिज्ञासा पैदा कर रहा है। अरबी शब्द ‘सैयारा’ का अर्थ होता है एक भटकता हुआ तारा जो न सिर्फ खूबसूरत और रहस्यमयी होता है, बल्कि उसे पाना भी नामुमकिन होता है। यह नाम फिल्म की कहानी और उसके किरदारों की भावनात्मक यात्रा का प्रतीक माना जा रहा है।

‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर आप दिल से गाए गए गीतों और सच्ची मोहब्बत की कहानियों के फैन हैं, तो यह फिल्म और खासतौर पर ‘बर्बाद’ आपके लिए जरूर खास होगी।

Latest News