Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिर सुर्खियों में सुशांत सिंह और दिशा सालियान केस, NCP (SP) नेता बोले- BJP का काम है पुराने मुद्दों उठाकर लोगों का ध्यान भटकाना

Rohit Pawar

Rohit Pawar

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत मामला एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बीच, एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कहा कि दिशा सालियान के पिता अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने कोर्ट गए हैं और कोर्ट का फैसला सभी को मानना होगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि उन्हें लगता है इस मामले का शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से कोई लेना-देना नहीं है।

रोहित पवार ने कहा कि अगर यह मामला कोर्ट में है, तो दिशा के परिवार को वहां से न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चार साल पहले सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई थी। उस वक्त बिहार में चुनाव थे और जस्टिस फॉर सुशांत के पोस्टर लगाकर पार्टियों ने इसे भुनाने की कोशिश की। रोहित ने तंज कसा, ‘चुनाव खत्म होते ही सब सुशांत को भूल गए। अब चार साल बाद फिर से इस मामले को उठाया जा रहा है।’ उनका इशारा बिहार के आगामी चुनावों की ओर था।

अब सुशांत और दिशा को लेकर होगी राजनीति

रोहित ने भाजपा और आरएसएस पर पुराने मुद्दों को उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हाल ही में औरंगजेब का मुद्दा नहीं चला और आरएसएस ने भी उससे दूरी बना ली। अब अगर सुशांत और दिशा के मामले को लेकर राजनीति होगी, तो लोगों के सामने बीजेपी का असली चेहरा सामने आएगा।

रोहित ने कहा, ‘भाजपा और उसके संगठन ऐसे मुद्दों को आगे लाते हैं, लेकिन जनता इससे तंग आ चुकी है।’ रोहित ने लोगों की भावनाओं को भी सामने रखा। उन्होंने कहा, ‘आम लोगों को इन पुराने मामलों से कोई मतलब नहीं। लोग चाहते हैं कि सरकार रोजगार, महंगाई और परिवार की मुश्किलों पर ध्यान दे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें हाथ में काम और पेट में रोटी चाहिए। जीना दिन-ब-दिन मुश्किल हो रहा है। इन पुरानी बातों को छोड़कर असली मुद्दों पर बात करो।’

Exit mobile version