Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

42 के हुए Yo Yo Honey Singh, बोले – प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को प्यार

Yo Yo Honey Singh Birthday

Yo Yo Honey Singh Birthday

Yo Yo Honey Singh Birthday : रैपर और गायक हनी सिंह ने अपने 42वें जन्मदिन की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। अपने खास दिन पर उन्होंने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति प्यार का इजहार भी किया। हनी सिंह ने जन्मदिन के अवसर पर दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार का आभार जताने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। एक तस्वीर के साथ हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘‘आज मेरा जन्मदिन है, मैं दोस्तों, प्रशंसकों और अपने परिवार से प्यार करता हूं।’’

हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है। उनकी मां उन्हें प्यार से हनी बुलाती थीं, जिस नाम से वह लोकप्रिय हो गए। इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे यो-यो लगाना शुरू कर दिया। हनी का बचपन दिल्ली की करमपुरा की रिफ्यूजी कॉलोनी में बीता। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंह का हालिया रिलीज दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी भोजपुरी गाना है, जिसमें उनके साथ ईशा गुप्ता भी हैं। यह गीत रिलीज होने के साथ ही विवादों में आ गया। इसके बोलों को लेकर कई लोगों ने सख्त आपत्ति जताई है।

‘हिटमैन’ बनाने का सौभाग्य

इससे पहले हनी सिंह का अभिनेता सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में गाया गाना ‘हिटमैन’ रिलीज हुआ था। ‘हिटमैन’ गाने के बोल को लियो ग्रेवाल ने लिखा है, जबकि बॉस्को मार्टिस ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। इसे लेकर हनी सिंह ने बताया था, ‘‘मैं सोनू सर को 16 साल से भी ज्यादा समय से जानता हूं।

मैं तभी से जानता था कि वे सिर्फ फिल्मों में अभिनय करने के लिए नहीं बने हैं, वे फिल्में बनाने के लिए बने हैं। जब उन्होंने मुझे ‘फतेह’ के कुछ अंश दिखाए, तो मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में उनके जुनून का एहसास हुआ। इस अद्भुत फिल्म के लिए ‘हिटमैन’ बनाने का सौभाग्य पाना, उनके विजन को आवाज देने जैसा था।”

Exit mobile version