Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Champions Trophy 2025 के बाद बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

ढाका: बंगलादेश के लिए एकदिवसीय मैचों में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज महमुदउल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं।

महमुदउल्लाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। महमुदउल्लाह ने 2007 में बंगलादेश के लिए क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी। 39 वर्षीय महमुदउल्लाह ने 2021 में टेस्ट तथा 2024 में टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। महमुदउल्लाह ने एकदिवसीय क्रिकेट में 36.46 की औसत के साथ 5689 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं।

Exit mobile version