पंजाब डेस्क : ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा ‘पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन’ की अगुवाई में बर्ल्टन पार्क में चल रहे पहले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ‘Shaan-e-Punjab Cup‘ के दूसरे दिन पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव युवा नेता दीपक खोसला और पार्षद नवदीप जरेवाल ने शिर्कत की और उन्होंने युवाओं को खेलों से जोड़ने और नशों से दूर रखने के लिए ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की और कहा कि खेलों के माध्यम से ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जा सकता है।
इस मौके पर ‘खेड भारती पंजाब’ के अध्यक्ष राणा अरविंद सिंह और संयुक्त सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब भर से कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें से 7 अलग-अलग ‘डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ की टीमें और 9 क्रिकेट क्लब्स की टीमें शामिल हैं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गर्क से दूर कर उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘नशों के ख़िलाफ़ खड़े सारा पंजाब-नशों के ख़िलाफ़ खेड भारती पंजाब’ को गति देना है और इस मुहिम में ‘खेड भारती पंजाब’ को ‘पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन’, ‘जे.डी.सी.ए.’, एवं ‘सिद्धू स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ का पूरा सहयोग मिल रहा है।
सोमवार को पहला मैच ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ और ‘पी.व.स. पठानकोट क्रिकेट अकैडमी’ के दरमियान खेला गया जिसमें काँटे की टक्कर देखने को मिली। जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ की टीम ने 6 विकेट खो कर 150 रन बनाये वहीं ‘पी.व.स. पठानकोट क्रिकेट अकैडमी’ के खिलाड़ियों की टीम 6 विकेट खो कर 144 रन ही बना पाई। ‘डी.पी.एस. क्रिकेट अकैडमी’ की टीम 6 रन से विजयी रही और आद्विक सिंह ‘मैन ऑफ़ द मैच’ रहे।
वहीं दूसरा मैच ‘रोपड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ और ‘राणा XI’ के दरमियान खेला गया। जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ‘राणा XI’ की टीम ने 8 विकेट खो कर 178 रन ही बनाये वहीं ‘रोपड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ के खिलाड़ियों की टीम ने केवल 2 विकेट खो कर 183 रन बनाये। ‘रोपड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन’ की टीम 8 विकेट से विजयी रही और जीवनजोत सिंह ‘मैन ऑफ़ द मैच’ रहे।
इस मौक़े पर ‘पी.सी.ए.’ के एपैक्स काउंसिल मैंबर विक्रम सिद्धू, ‘खेड भारती पंजाब’ के पब्लिक रिलेशन इंचार्ज मोहित चुघ, मीडिया मैनेजमेंट इंचार्ज साहिल चोपड़ा, जिला अध्यक्ष जतिन कत्याल, ‘जे.डी.सी.ए. मैंबर करन मल्होत्रा, क्रिकेटर धीरज (इंग्लैंड), कमल राणा, उदित गाँधी, भुवन सरीन सहित पंजाब और शहर के मशहूर क्रिकेटर्स और कई प्रमुख शख़्सियतें विशेष रूप से मौजूद रहीं।
बता दें कि मंगलवार 25 फ़रवरी को पहला मैच ‘सोल जागीर नकोदर’ और ‘के.जी.ऐफ़. फ़तेहगढ़’ के दरमियान और दोपहर को दूसरा मैच ‘गुरदासपुर क्रिकेट क्लब’ और ‘वर्मा-XI लुधियाना’ के दरमियान खेला जाएगा। इस मौके पर दीपक खोसला, पार्षद नवदीप जरेवाल, राणा अरविंद सिंह, दीपक शर्मा, मोहित चुघ, साहिल चोपड़ा, जतिन कत्याल, उदित गाँधी, भुवन सरीन आदि मौजूद।