Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस बार Free में नहीं देख सकेंगे ‘IPL’, चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत

JioHotstar IPL 2025

JioHotstar IPL 2025

JioHotstar IPL 2025 : दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग ‘इंडियन प्रीमियर लीग‘ का 18वां सीजन मार्च में शुरू हो सकता है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये किसी त्यौहार से काम नहीं है। फैंस अपने आईडल को देख के लिए झूम उठते है। IPL 2025 का शेड्यूल भी जल्द ही जारी हो सकता है। लेकिन इस बार फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि इस बार IPL मोबाइल या लैपटॉप में फ्री में नहीं देखा जा सकेगा।

दरअसल, Jio सिनेमा और Disney+Hotstar के मर्जर के बाद नए OTT प्लेटफार्म JioHotstar के पास IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स है। पिछले 2 सीजन की फ्री स्ट्रीमिंग के बाद इस बार JioHotstar ने IPL फैंस को झटका दिया है। अब IPL देखने के लिए लोगों को JioHotstar को कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए JioHotstar ने सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी कर दिए है।

JioHotstar इस बार स्ट्रीमिंग के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रयोग करेगा। इसके तहत ग्राहक कुछ समय के लिए मुफ्त में मैच का आनंद ले सकेंगे, उसके बाद आगे का मैच देखने के लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेंगे। इसके लिए आप JioHotstar के ये सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते है।

JioHotstar का मोबाइल प्लान-
इस प्लान के तहत ग्राहक को 149 रूपए में 3 महीने की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। यदि ग्राहक एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन लेना चाहता है तो उसके लिए 499 रूपए चुकाने पड़ेंगे। ये प्लान केवन मोबाइल के लिए ही उपलब्ध होगा। यानी कि इस बार IPL देखने के लिए कम से कम 149 रूपए खर्च करने ही पड़ेंगे।

सुपर प्लान-
इस प्लान में 299 रूपए में 3 महीने और 899 रूपए में एक साल की वैलिडिटी मिलेगी।

प्रीमियर प्लान-
बिना विज्ञापन वाले इस प्रीमियर प्लान के 3 महीने की सब्सक्रिप्शन 499 रूपए में मिलेगी। तो वहीं एक साल के लिए 1499 रूपए लगेंगे।

बता दें कि JioHotstar ने 3 बिलियन डॉलर में 5 साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे थे। पिछले 2 सीजन की Live स्ट्रीमिंग फ्री में की गई थी।

Exit mobile version