विज्ञापन

मौलवी ने शमी की बेटी के होली खेलने को बताया अवैध, कहा- यह शरीयत के खिलाफ

नेशनल डेस्क : क्रिकेटर मोहम्मद शमी द्वारा रमजान के दौरान रोजा न रखने पर पहले अपराधी बताने वाले मौलवी अब उनकी बेटी को अपने निशाने पर लिया है। शमी के बेटी ने होली खेली, जिस पर मौलवी ने भड़कते हुए कहा कि हमारे धर्म में होली मनाना ‘अवैध’ है और यह ‘शरीयत के खिलाफ’ हैं।.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : क्रिकेटर मोहम्मद शमी द्वारा रमजान के दौरान रोजा न रखने पर पहले अपराधी बताने वाले मौलवी अब उनकी बेटी को अपने निशाने पर लिया है। शमी के बेटी ने होली खेली, जिस पर मौलवी ने भड़कते हुए कहा कि हमारे धर्म में होली मनाना ‘अवैध’ है और यह ‘शरीयत के खिलाफ’ हैं।

वीडियो संदेश में क्या बोले मौलवी?

शनिवार रात एक वीडियो संदेश में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, “अगर शमी की बेटी बिना समझे होली खेलती है, तो यह कोई अपराध नहीं है, लेकिन अगर वह समझदार होकर होली खेलती है, तो यह शरीयत के खिलाफ होगा।” रजवी ने कहा कि उन्होंने शमी को पहले भी इस्लामिक सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी थी।

‘होली हिंदुओं का त्योहार, मुसलमानों का नहीं’

हालांकि, उनकी बेटी का होली मनाते हुए वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने शमी और उनके परिवार से अपील की कि वे अपने बच्चों को शरीयत के खिलाफ कोई भी काम न करने दें। रजवी ने कहा, “होली हिंदुओं का एक बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को इसे नहीं मनाना चाहिए। अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली मनाता है, तो यह गुनाह है।” आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए रजवी ने भारतीय क्रिकेट टीम और शमी को बधाई भी दी।

इससे पहले शमी को लिया था निशाने पर

रजवी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि शमी ने रमजान के दौरान रोजा न रखकर पाप किया है। उन्होंने शमी से यह भी कहा कि अगर वे रोजा नहीं रख पा रहे हैं तो रमजान के बाद रोजा रखें और अपने परिवार से भी शरीयत का सम्मान करने की अपील करें। गौरतलब है कि 6 मार्च को शमी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बोतल से ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, जिसके बाद रजवी ने कहा था कि वह शरीयत के अनुसार अपराधी हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

 

Latest News