Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तस्करी कर लाए गए 200 तोते वन क्षेत्र में पिंजड़े से आजाद किए गए

तोते

तोते

गाजियाबाद : वेव सिटी पुलिस द्वारा तस्करों के कब्जे से जब्त किए गए दो पिंजड़ों में कैद करीब 200 तोते शुक्रवार को यहां राजनगर एक्सटेंशन के वन क्षेत्र में पिंजड़े से आजाद कर दिए गए।
ये तोते पशु कल्याण के लिए काम करने वाले संगठन ‘पीपुल फॉर एनिमल ऑर्गेनाइजेशन’ (पीएफए) के अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर जब्त किए गए थे।

अकसर पिंजड़ों में भरे तोते मुरादाबाद जिले से जयपुर ले जाता था
पुलिस अधीक्षक (वेव सिटी) लिपि नागाइच ने बताया कि पुलिस ने तस्करों के साथ मिलीभगत में तोतों की तस्करी में मदद करने के आरोप में बस परिचालक बजरंग लाल को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का निवासी है। उन्होंने कहा कि वह अकसर पिंजड़ों में भरे तोते मुरादाबाद जिले से जयपुर ले जाता था।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को डासना कस्बे में एक संस्थान के पास एक बस को रोका था। नागाइच ने बताया कि तलाशी करने पर पुलिस को दो पिंजड़ों में तोते बंद मिले जिन्हें ठूंस-ठूंसकर भरा गया था जिससे कुछ तोते घायल हो गए थे।

तोते बस की डिक्की में छिपाए गए थे
अधिकारी ने कहा कि ये तोते बस की डिक्की में छिपाए गए थे और पिंजड़ों को बोरे से ढका गया था।
उन्होंने बताया कि इन तोतों की तस्करी करने के आरोपी शकील खान (48) और तौफिक खान (46) मौके से भाग निकले जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version