Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फर्जी GST फर्म रजिस्टर कर 18 करोड़ की GST चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

GST Fraud

GST Fraud

GST Fraud : क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर और थाना बीटा-2 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी जीएसटी फर्म रजिस्टर कर करीब 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच टीम इनके खिलाफ मिली शिकायत में इनकी जांच कर रही थी। यह कार्रवाई 21 की रात को की गई, जब क्राइम ब्रांच और थाना बीटा-2 पुलिस ने तीन अभियुक्तों प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा, दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेंद्र शर्मा, और सब्बन अहमद को पूछताछ के लिए कार्यालय अपराध शाखा बुलाया। पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

100 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्तों ने फर्जी तरीके से किरायानामा और बिजली के बिलों का इस्तेमाल कर तीन फर्जी जीएसटी फर्म रजिस्टर की थीं। इन फर्मों के नाम से करीब 100 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार किए गए थे, जिससे लगभग 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा

यह कार्रवाई जीएसटी चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इससे पहले भी पुलिस ने अभियान चला कर नोएडा जोन के सेक्टर 20 थाने में दर्ज एक मामले में जीएसटी फ्रॉड को लेकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जीएसटी फ्रॉड का एक बहुत बड़ा गैंग पूरे एनसीआर में काम कर रहा है, जिसमें 2600 से ज्यादा फर्जी कंपनियों को बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड किया जा चुका है। इस गैंग में अब तक पकड़े गए लोगों के अकाउंट सीज किए जा चुके हैं।

Exit mobile version