Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Drugs की तस्करी करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Drugs

Drugs

नोएडा : नोएडा के थाना फेज 3 और सीआरटी टीम ने Drugs की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग की महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी शिनाख्त बिन्टू उर्फ कालू, सतेन्द्र शर्मा, संदीप कुमार, आशिफ जमाल और काजल कुमारी के रूप में किया गया है। इनके कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा, 236 ग्राम चरस और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेटा कार बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त माल की कीमत लगभग 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी शिलांग से गांजा और चरस लाकर एनसीआर में ऑनलाइन सप्लाई करते थे। इस गैंग का सरगना बिन्टू उर्फ कालू है। वह अपने व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट लेता था। ड्रग्स की सप्लाई के लिए कूरियर का इस्तेमाल किया जाता था

अब तक सैकड़ों लोगों को गांजा और चरस बेच चुका है
गैंग अब तक सैकड़ों लोगों को गांजा और चरस बेच चुका है। इस गैंग ने लाखों रुपए कमाए हैं। आरोपी अपने साथ गाड़ी में एक लड़की काजल को रखते थे, जिससे किसी को भी इन पर शक नहीं हो। बिन्टू उर्फ कालू खुद शिलांग जाकर माल फाइनल करता था। उसके बाद काजल और अन्य लोगों के माध्यम से ग्राहक तलाश कर ऑनलाइन ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। पुलिस से बचने के लिए गैंग एनसीआर में ऑनलाइन ड्रग्स की सप्लाई करता था। डीसीपी के मुताबिक आरोपी ऑनलाइन पेमेंट मिलने के बाद कूरियर के जरिए ड्रग्स भेजते थे। पिछले पांच सालों से गैंग ड्रग्स की बिक्री में शामिल था। इस गैंग में शामिल आरोपी संदीप कूरियर का काम कर ग्राहक की तलाश करता था। आसिफ और सतेन्द्र सरगना की गाड़ी चलाते थे और गैंग में भी शामिल थे।

Exit mobile version