Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गईं 8 पिस्तौल बरामद, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

pakistan पिस्तौल

pakistan पिस्तौलpakistan पिस्तौल

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गईं आठ अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यहां बताया कि उन्हें अमृतसर के नूरपुर पढरी से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे हथियार सौंपने के लिए किसी अन्य व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ? निक्कू और गुरंविदर सिंह उर्फ? गांधी के रूप में हुई है, जो अमृतसर के कौलोवाल गांव के निवासी हैं।

कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने बिछाया जाल
पुलिस ने कहा कि बरामद किए गए आठ अत्याधुनिक हथियारों में चार ग्लॉक पिस्तौल (ऑस्ट्रिया में निर्मित), तुर्किये निर्मित दो 9 एमएम पिस्तौल और दो एक्स-शॉट जिगाना पिस्तौल शामिल हैं।
डीजीपी यादव ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीमों को पता चला कि कुछ लोग पाकिस्तान से भारत में हथियारों की भारी खेप की तस्करी में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने जाल बिछाया और जगजीत सिंह और गुरंविदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने इस गिरोह के सरगना की भी पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सरगना ऐप के जरिए, पाकिस्तान में रहने वाले हथियार तस्करों के संपर्क में था।

Exit mobile version