Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मामूली विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या

beaten to death with a stick

beaten to death with a stick

उतर प्रदेश : बलिया जिले में फेफना थानाक्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद में एक युवक की कथित रूप से लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फेफना थानाक्षेत्र के सिंहपुर गांव में बृहस्पतिवार रात लाठी-डंडे से प्रहार करने पर अवधेश (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। अवधेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के समय अवधेश शौच के लिए घर से निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बकरी का बच्चा पड़ोसी की जमीन में चलाया

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्रधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि इस मामले में अवधेश के पिता जवाहर राम की तहरीर पर मनदीप और संदीप के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उस्मान के मुताबिक अवधेश की बकरी का बच्चा पड़ोसी मनदीप की जमीन में चला गया था। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया था जिसको लेकर अवधेश की हत्या कर दी गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version