Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सैलरी न बढ़ाने से नाराज कर्मचारी ने शोरूम से लाखों की चोरी, पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

नई दिल्ली। दिल्ली में बाइक के एक शोरूम में से छह लाख रुपये और इलेक्ट्रॉनिक का सामान चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बाइक के शोरूम में कार्यरत 20 वर्षीय कर्मचारी ने वेतन बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन तनख्वाह बढ़ाने से इनकार करने पर उसने शोरूम में ही चोरी कर ली।  पश्चिमी दिल्ली के उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हसन खान के पास से पांच लाख रुपए और दो महंगे कैमरे बरामद किए हैं। चोरी का बाकी सामान बरामद किए जाने की कोशिश की जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के नारायणा स्थित शोरूम से 31 दिसंबर को छह लाख रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक का कुछ सामान चुरा लिया गया था। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शोरूम के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस को खान की संलिप्तता का पता चला। शोरूम में एक साल से अधिक समय से कार्यरत तकनीकी कर्मचारी खान ने पहचान छिपाने के लिए चोरी करते समय शोरूम की बिजली काट दी थी।
उपायुक्त ने बताया, ‘‘चोरी करते समय उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट भी पहना था। पूछताछ के दौरान खान ने अपना जुर्म कबूल किया और दावा किया कि वह शोरूम प्रबंधन द्वारा वेतन वृद्धि के उसके अनुरोध को ठुकराए जाने से परेशान था।
Exit mobile version