3 bodies recovered in Kathua : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र के लोहाई मल्हार इलाके में गुरुवार रात से लापता तीन लोगों के शव शनिवार को बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान मरहून गांव के 35 वर्षीय जोगेश सिंह, देहोता गांव के 40 वर्षीय दर्शन सिंह और 14 वर्षीय बरून सिंह के रूप में हुई है। तीनों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, जिसके बाद से वे लापता थे। शवों की बरामदगी के बाद आज बिलावर बंद का आह्वान किया जाने से सुबह से ही स्थानीय फिंटर चौक और बिलावर बाजार पूरी तरह बंद हैं।
घटना से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन
स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
वहीं, विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया है, जहां भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने सरकार से जवाब मांगा है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्र के सांसद डॉ जितेंद्र सिंह ने इसे आतंकी घटना बताया
केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्र के सांसद डॉ जितेंद्र सिंह का इस मामले को आतंकी घटना बताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘जिला कठुआ के बनी क्षेत्र में 3 युवाओं की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या अत्यंत दुखद होने के साथ-साथ एक बड़ी चिंता का विषय है। इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने के पीछे गहरा षड्यंत्र दिखाई देता है। इस विषय में संबंधित अधिकारियों से हमारी चर्चा हुई है। केंद्रीय गृह सचिव स्वयं जम्मू पहुंच रहे हैं ताकि स्थिति का मौके पर जायजा लिया जा सके। मुझे विश्वास है, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोगों का विश्वास मजबूत बना रहे।’