Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेठी में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई पर हमला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Amethi

Amethi

Amethi : अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना इलाके में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली बहन से कथित छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। परिवार के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक और एक सिपाही पर इस मामले में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाये है। हालांकि पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है। पीड़िता ने बताया कि वह स्कूल जाती है तो कुछ लड़के उसके साथ अभद्र व्यवहार,व छेड़खानी करते हैं, जिसके बारे में परिजन को बताने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी मिलने लगी।

लड़की ने कहा कि इसकी शिकायत थाना जगदीशपुर में की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और पुलिसकर्मी छेड़खानी का सबूत मांग रहे थे। छात्र का आरोप है उन्हीं लोगों ने आज उसके भाई रंजीत (26) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मुसाफिरखाना क्षेत्र के पुलिस क्षेत्रधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घायल रंजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

सीओ ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जगदीशपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव से जब यह पूछा गया कि उनके ऊपर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त लोगों द्वारा शिकायत पत्र दिया गया था और मामले की जांच कराई गई लेकिन आरोप असत्य पाए गए थे।

Exit mobile version