Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मामूली विवाद में सगे भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही कस्बे में मंगलवार को मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि निगोही कस्बे में सोहनलाल ने अपने बेटे विशाल की मदद से अपने बड़े भाई श्रीपाल (50) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर श्रीपाल की बेटी सरस्वती (20) मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने उसे भी गोली मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

मीणा के अनुसार, श्रीपाल और उसका छोटा भाई सोहनलाल सरसों के तेल का कारोबार करते थे और दोनों के बीच कुछ दिन पहले तेल की बिक्री को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version