Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जान गंवाने वाले बच्चे के पिता को गुमराह करने पर 6 चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज

doctor crime छत्रपति संभाजीनगर

doctor crime छत्रपति संभाजीनगर

छत्रपति संभाजीनगर : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक निजी अस्पताल के छह चिकित्सकों के खिलाफ उपचार के दौरान जान गंवाने वाले बच्चे के पिता को गुमराह करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चिकित्सकों ने कथित तौर पर साक्ष्य़ों के साथ छेड़छाड़ भी की।

पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पांच वर्षीय बच्चे को 26 अप्रैल को शहर के सुतगिरणी इलाके में वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन अस्पताल में बच्चे की सजर्री की गई।
लगभग 10 दिन तक इलाज के बाद छह मई को बच्चे की मौत हो गई।

‘‘गलत उपचार’’ के कारण बेटे की मौत हुई : बच्चे के पिता
विज्ञप्ति में कहा गया कि बच्चे के पिता अविनाश अघव ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ‘‘गलत उपचार’’ के कारण उनके बेटे की मौत हुई। उन्होंने यह भी दावा किया कि साक्ष्य़ मिटा दिए गए और इलाज से संबंधित कागजात उन्हें नहीं दिए गए।
शिकायतकर्ता ने अस्पताल पर 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक परिसर के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

सबूत नष्ट करने के आरोपों में किया गया मामला दर्ज
इसमें कहा गया कि चिकित्सक अजरुन पवार, शेख इलियास, अजय काले, अभिजीत देशमुख, तुषार चव्हाण और नितिन अधाने पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता के तहत लापरवाही से मौत और सबूत नष्ट करने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस विज्ञप्ति में बच्चे की मौत और चिकित्सकों के खिलाफ इतने समय बाद मामला दर्ज किए जाने के कारण को स्पष्ट नहीं किया है।

Exit mobile version