Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Instagram पर किशोरी की Nude Photo डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

Nude Photo

Nude Photo

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में किशोरी को मोबाइल पर ईल फोटो भेजने तथा इंस्टाग्राम पर उसकी Nude Photo साझा करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में किशोरी की मां की तहरीर पर माधो सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की औराई थाना के घोसिया नगर पंचायत के एक वार्ड की रहने वाली 16 साल की किशोरी के मोबाइल पर कैफ नाम का युवक काफी दिनों से निर्वस्त्र तस्वीरें एवं ईल बातें लिखकर भेज रहा था, जिससे परेशान होकर किशोरी की मां ने बेटी से मोबाइल लेकर उसे तोड़कर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद कैफ ने इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र तस्वीर और ईल बातें डालीं और इसका विरोध करने पर युवक ने पांच दिसंबर को कट्टा और तमंचा की फोटो इंस्टाग्राम पर भेजते हुए धमकी दी कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार डालेंगे। कात्यायन ने बताया कि बुधवार देर रात मुकदमा कायम कर फरार आरोपी कैफ के खिलाफ औराई थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version