Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

6 हजार रुपये के लिए इलेक्ट्रीशियन का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई करने का CCTV वीडियो आया सामने

गुरदासपुरः (अवतार सिंह)। गुरदासपुर के दीनानगर बेरिया मोहल्ले में कुछ लोगों ने एक युवा इलेक्ट्रीशियन गुरजीत सिंह को गली से अगवा कर लिया और उसके घर में उसे बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद सोसायटी के कुछ सदस्यों ने उसे बचाया और दीनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसे डॉक्टरों ने गुरदासपुर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। युवक के अपहरण का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।

साथ ही जानकारी देते हुए घायल युवक गुरजीत सिंह ने बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है और उसे डीजे का काम करने वाले बिट्टू नाम के व्यक्ति को 6 हजार रुपये देने थे, जिसे लेकर बिट्टू का पहले भी उससे झगड़ा हो चुका था। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने पैसे देने के लिए दो दिन का समय दिया है। लेकिन आज बिट्टू कुछ लोगों को लेकर आया और उसे गली से अगवा कर अपने घर ले गया और घर में घुसकर उसकी पिटाई की। जिसके बाद जब कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे वहां से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि उसे न्याय मिलना चाहिए.

दोनों ने पैसे को लेकर की थी पुलिस से शिकायत
वहीं बिट्टू नाम के शख्स जो डीजे का काम करता है, उसने बताया कि उसे गुरजीत सिंह से 6 रुपये लेने हैं और गुरजीत उसे पैसे नहीं दे रहा है और इस वजह से उनका पहले भी झगड़ा हो चुका है, जिसकी शिकायत दोनों ने पुलिस से की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version