Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साइबर ठगों ने बनाया पुलिस कमिश्नर का फर्जी फेसबुक अकाउंट, भेजी रिक्वेस्ट…एक्सेप्ट करते ही किया मैसेज, पढ़े पूरा मामला

मध्य प्रदेश : साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ठगे रोज नए नए तरीके से आम लोगों को निशाना बनाते है। एक ऐसा की नया मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है जहां जालसाजों ने पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगो को ठगने की कोशिश की है।

दरअसल बता दे साइबर ठगो ने पहले भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उनकी फोटो लगायी। इसके साथ ही ठगो ने कई लोगों को फेसबुक रिक्वेस्ट भेजी। जिसने भी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया उनसे मोबाइल नंबर मांगा। जिसके बाद ठगों उन्हें फेसबुक पर ही मैसेज किया और बोला कि ‘मैने आपका नंबर अपने दोस्त को दिया है जो सीआरपीएफ में अफसर है और ट्रांसफर होने की वजह से अपना कीमती फर्नीचर सस्ते में बेचना चाहता है, वो आपको कॉल करेगा।’ हालांकि शख्स की किस्मत बहुत अच्छी थी कि उसने किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने से पहले खुद इसे एक बार कमिश्नर से क्रॉस चेक कर लिया और ठगी का शिकार होने से बच गया।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने फेसबुक अकाउंट की जानकारी निकलवाई। जिससे उन्हें पता चला कि यह अकाउंट राजस्थान में बैठकर मेवाती गैंग के लोग चला रही हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह गैंग जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगी। पुलिस कमिश्नर ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि ऐसे मामलो में सतर्क रहे।

Exit mobile version