Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Firing: त्रिलोकपुरी में दोस्तों संग आग सेक रहे बॉडी बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पांच गोलियां लगीं, अस्पताल में भर्ती

पूर्वी दिल्ली। कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 13 में बुधवार रात दोस्तों के साथ पार्क में आग सेक रहे एक युवक को बदमाशों ने 5 गोलियां मार दी। उसकी हालत गंभीर है। उसका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस टीम ने बताया कि बुधवार रात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को आपसी रंजिश का शक है। रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है और वह कई पुरस्कार जीत चुका है।

CCTV खंगाल रही पुलिस
रवि को आनन-फानन में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटपड़गंज मैक्स हॉस्पिटल में उसे भर्ती कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

रवि को लगी 5 गोलियां
घायल युवक की पहचान त्रिलोकपुरी के रहने वाले रवि के तौर पर हुई है। वह बॉडी बिल्डिंग का शौकीन है। रवि ने बॉडी बिल्डिंग में कई अवार्ड भी जीते हैं। बुधवार रात को करीब 12:30 बजे रवि अपने दोस्तों के साथ 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में था। जहां वह लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने वहां आकर रवि पर गोलियां बरसां दीं। जिसमें रवि को 5 गोलियां लगी और वह बेहोश हो गया।

स्थानीय निवासी देवकी नंदन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बॉडी बिल्डर रवि को गोली मारी गई है। हम घर के भीतर थे, हमने गोलियां चलने की आवाज सुनी, तो बाहर निकलकर आए। हम घर में आपस में बाते कर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज आने लगी। कई राउंड फायरिंग की गई थी।

Exit mobile version