Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi News: इस इलाके में 18 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Young man stabbed to death: दिल्ली के करावल नगर के शिव विहार इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। ये पूरी घटना शिव विहार के गली नंबर 8 की बताई जा रही है। जहां 18 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को 17 मार्च की रात लगभग 11 बजे करावल नगर में एक व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या का सूचना मिला। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने पाया कि लगभग 18 साल के एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। जिसके बाद घायल को पीसीआर द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध एवं एफएसएल टीमों को बुलाया गया। अपराधियों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।

मंगोलपुरी में भी एक युवक की चाकू घोंपकर हुई थी हत्या

इससे पहले भी दिल्ली के मंगलोपुरी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए थे। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

Exit mobile version