Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Haryana Police और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपियों के पैर में लगी गोली

करनाल : हरियाणा के करनाल में कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में तीनों अपराधी पकड़े गए हैं और 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है। आपको बता दे कि तीनों आरोपी काका राणा गैंग से जुड़े हुए है। काका राणा गैंग ने घरौंडा में जेएमडी मोबाइल शोरूम, पिपली में अनाज मंडी और कुरुक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया था।

बता दें कि शनिवार सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरुक्षेत्र को कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर तीन अपराधियों के मौजूद होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए। वही तीनों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। वही अपराधियों के पास से 2 पिस्टल भी बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार, जिन 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है, उनका नाम संदीप है। इनमें से एक हिसार और दूसरा फरीदाबाद का रहने वाला है। तीसरे बदमाश का नाम रितिक है, वह भिवानी का रहने वाला है। इनमें से 2 बदमाशों के पास ही हथियार थे, जबकि तीसरे के पास कुछ भी नहीं था। पुलिस के अनुसार तीनों काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं और इनका काम फिरौती मांगना था। आपको बता दे कि काका राणा विदेश से अपना गैंग चला रहा है और विदेश से ही वह देश में व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन करता है और उन्हें जान से मारने की धमकी देता है।

सीआईए प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि तीनों शूटर काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। उन्होने बताया की 23 अक्टूबर को इन्होंने कुरुक्षेत्र में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी और 28 अक्टूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की थी और इसी दिन इन बदमाशों ने घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी। काका राणा ने तीनों व्यापारियों से एक-एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस की टीमें उसी दिन से इन तीनों मामलों पर काम कर रही थीं।

बता दे कि इमिग्रेशन मामले में पुलिस ने तीन-चार लड़कों को गिरफ्तार किया था। इस घटना में बाइक चलाने वाले लड़के को गिरफ्तार किया गया था। बाइक और पिस्टल सप्लाई करने वाले 2 लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से तीन शूटर बचे थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। एक शूटर वह था जिसने इमिग्रेशन सेंटर में घटना को अंजाम दिया था और एक कॉमन शूटर वह था जो दोनों घटनाओं में शामिल था और तीसरा इनमें मोटरसाइकिल सवार था।

Exit mobile version