Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

merut मेरठ

merut मेरठ

मेरठ : मेरठ जिले की पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रितिक नामक युवक पर एक वर्ष पूर्व कुछ लोगों ने पेशाब कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था।
पुलिस के अनुसार, वीडियो सार्वजनिक करने वाले चार आरोपियों आशीष मलिक, मोहित ठाकुर, अवी शर्मा और राजन के अलावा तीन अन्य लोगों युवराज, राहुल और सोनू पहाड़ी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

सभी लोगों ने होटल के कमरे में बैठकर शराब पी
इसके पहले सदर क्षेत्र की पुलिस क्षेत्रधिकारी (सीओ) नवीना शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को शुरुआती जांच के आधार पर 26 नवंबर को बताया था कि गंगानगर के रहने वाले रितिक (23) को उसका दोस्त युवराज अपने साथ गढ़ रोड स्थित एक होटल में ले गया था, जहां उनके दो अन्य दोस्त भी आये।
उन्होंने बताया कि संभवत? सभी लोगों ने होटल के कमरे में बैठकर शराब पी, जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे रितिक की तबीयत बिगड़ गई।

अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
अधिकारी ने बताया कि रितिक को पहले अजय अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी (एसएचओ) शैलेष कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बृहस्पतिवार को रितिक के पिता करण सिंह की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पिछले साल 13 नवम्बर को हुई घटना के आरोपी चारों युवकों को भी नामजद किया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण ज्ञत नहीं हो सका है इसलिए पुलिस ने अभी गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस बिसरा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
रितिक 25 नवंबर को घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर निकला था। उसी रात करीब 1.30 बजे राहुल नाम के युवक ने करण सिंह को फोन कर बताया कि रितिक मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती है।

Exit mobile version