Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिहार के कैमूर में विदेशी मुद्रा, नकदी और चोरी के 14 लाख के आभूषण बरामद, सास-बहू गिरफ्तार

mother-in-law and daughter-in-law arrested

mother-in-law and daughter-in-law arrested

भभुआ : बिहार के कैमूर जिले की पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद करने में सफलता पाई है। इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों महिलाएं सास और बहू हैं, जो महिलाओं को दिग्भ्रमित कर या झांसा देकर उनके जेवरात चोरी करती थीं।

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बुधवार को बताया कि 17 मार्च को भभुआ वार्ड नं 13 निवासी राजगृह तिवारी की पत्नी बिंदु देवी ने भभुआ थाने में आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया था कि एकता चौंक के पास ई-रिक्शा से घर जाने के क्रम में सोने-चांदी के गहने की चोरी कर ली गई है।

पूछताछ के बाद मामले का खुलासा

एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर इसकी जांच शुरू की गई। शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच और अन्य लोगों से पूछताछ में एक अज्ञात महिला के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने मामले में एक महिला को हिरासत में लिया। महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरहक गांव की रहने वाली बताई गई।

उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया और दूसरी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिलाओं के घर की तलाशी लेने पर वहां से करीब 105 ग्राम सोने के आभूषण एवं 3.294 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही उनके पास से 41,866 रुपये नकद और कुछ विदेशी मुद्रा भी मिली है।

अधिकांश आभूषण चोरी के हैं। बरामद आभूषणों की कीमत करीब 14 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चोरी के आभूषण स्थानीय सोनारों को बेचा करती थीं। पुलिस सोनारों से भी पूछताछ कर रही है। इन महिलाओं के विषय में अन्य थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version