Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गैंगस्टर भगवानपुरिया का गुर्गा पाकिस्तान से आई 4 विदेशी पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार

मोहाली। गैंगस्टर भगवानपुरिया के गुर्गे को मोहाली पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए आई 4 विदेशी पिस्तौल, 42 जिंदा कारतूस और एक कार के साथ किया गिरफ्तार किया है। मोहाली एसएसपी डा. संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर, ज्योति यादव, पुलिस कप्तान (जांच) मोहाली और गुरशेर सिंह, डीएसपी (विशेष शाखा और आपराधिक खुफिया), मोहाली के नेतृत्व में शिव कुमार प्रभारी स्पैशल सैल स्टाफ मोहाली की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि 3 जनवरी को थाना गोइंदवाल साहिब में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरइकबालमीत सिंह उर्फ रोबिन, जोकि फरार चल रहा था, को बीकानेर से काबू किया गया।

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गुरइकबालमीत सिंह जेल में रहते हुए गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के संपर्क में आया था और 2023 में जमानत पर बाहर आकर भाग गया। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी गैंगस्टर भगवानपुरिया के गैंग को चला रहा था। आरोपी ने अपने साथी जगमीत सिंह उर्फ जग्गी के साथ सैक्टर-115 खरड़ में आरटीएम टेरी ड्रीम हाऊस किराए पर लिया था। वहीं, पता चला है कि बरामद पिस्तौल आरोपी गुरइकबालमीत सिंह को निशान ने उपलब्ध कराए थे। उन्होंने बताया कि पुर्तगाल का रहने वाला निशान भी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य है। आरोपी गुरइकबालमीत सिंह के साथी जगमीत सिंह उर्फ जग्गी को बटाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा साथी गुरसेवक सिंह उर्फ बम अभी फरार है।

Exit mobile version