विज्ञापन

2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा और पिस्टल बरामद

Greater Noida Crime : गौतमबुद्धनगर के दनकौर थाना की पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों पर एक व्यक्ति पर गोली चलाने और मारपीट करने का आरोप था। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन्होंने गाड़ी से धूल उड़ाने.

- विज्ञापन -

Greater Noida Crime : गौतमबुद्धनगर के दनकौर थाना की पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों पर एक व्यक्ति पर गोली चलाने और मारपीट करने का आरोप था। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन्होंने गाड़ी से धूल उड़ाने से मना करने पर एक दुकानदार से मारपीट की थी और गोली चलाई थी।
पुलिस के मुताबिक, 19 फरवरी को थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम सरकपुर में मारपीट और गोली चलाने की एक घटना सामने आई थी। घटना के समय सागर नामक व्यक्ति अपनी दुकान के पास खड़ा था, तभी लक्की अपनी गाड़ी से गांव जा रहा था। गाड़ी से धूल उड़ने को लेकर सागर और विनोद के बीच गाली-गलौज हो गई। इसके बाद, लक्की, विनोद, सुभाष, जयप्रकाश उर्फ कालिया और वरुण ने मिलकर सागर के साथ मारपीट की। वहीं, लक्की ने पिस्टल से सागर पर गोली चला दी, जो सागर के पेट में लग गई।

आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज

सागर के परिजनों की तहरीर के आधार पर दनकौर थाने में मामला दर्ज किया गया था और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपनीय सूचना पर अभियुक्तों लक्की और वरुण को सलारपुर अंडरपास के पास चपरगढ़ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल पिस्टल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मामले में फरार आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Latest News