Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

करनाल में युवक दिलेर कोटिया गैंग के बदमाशों ने युवक पर दागी 6 गोलियां, हालत गंभीर

हरियाणा राज्य के करनाल जिले में स्थित सेक्टर13–14 में दिन दहाड़े बदमाशों ने बुलेट बाइक पर सवार युवक पर फायरिंग कर दी। जिससे युवक जिसकी पहचान सुमित निवासी कालरम गांव के रूप में हुई है घायल हो गया। सुमित को 6 गोलियां लगी हैं। युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से  फरार हो गए। घायल को राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

युवक के परिजनों और पिता राकेश कुमार ने बताया कि कुछ माह पहले ही दिलेर कोटिया गैंग के लोगों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजन इस घटना के तार उसी धमकी से जोड़ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उसी गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस टीम के साथ–साथ घटनास्थल पर CIA की टीम भी पहुंची। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जुटा रही है। वारदात की जगह से गोलियों के खोल मिले है जिन्हे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

युवक को चंडीगढ़ किया रेफर

आरोपी युवक पर गोलियां बरसाने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए। कुछ ही देर में आस पास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ही युवक को शहर के अमृत धारा अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।

सिविल लाइन थाना SHO विष्णु मित्र के अनुसार युवक पर हुए हमले के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस निष्कर्ष पर पहुंचना अभी मुश्किल है कि इस घटना को किसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया हैं या आरोपी किसी लूटपाट के मंसूबे से आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version