Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक में HSNCB ने नशा तस्कर को पकड़ा, प्रतिबंधित दवा कोडीन की 12 शीशियों को किया बरामद

हरियाणा के रोहतक में (HSNCB) हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक नशा तस्कर को रोहतक में धर दबोचा। आरोपी को पास से प्रतिबंधित नशीली दवाई कोडीन बरामद हुई है। जिसके बाद से आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।

आरोपी की पहचान पहाड़ मल्ला, रोहतक निवासी अमित उर्फ मेंढक के रूप के हुई है। एचएसएनसीबी ने सब्जी मंडी थाना रोहतक पुलिस के साथ मिलकर सुराग जुटाए, और आरोपी को नशीली दवा कोडीन की 12 शीशियों समेत पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ आशुतोष नरवाला को संपर्क कर सूचना दी गई। जिससे बाद एसडीओ मौके पर पहुंचें। एसडीओ की निगरानी में आरोपी की तलाशी ली गई। जिसके पास से नशीली दवा कोडीन बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी पर शक होने के चलते पहले से ही नजर रखी हुई थी। जिसके बाद शक को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने आरोपी पर धावा बोल दिया। आरोपी के पास से बरामद हुई कोडीन दवा को प्रतिबंध कर दिया गया है। उसके बाद भी यह आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है।

हरियाणा पुलिस ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चल रही मुहिम में साथ दे, और प्रदेश में कहीं भी नशा बिकता हुआ दिखे तो तुरंत हरियाणा NCB के टोल फ्री नंबर 90508–91508 पर सूचित करें। सूचितकर्ता का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जायेगा।

यूनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी से जुड़े अन्य सप्लायर्स और नशे की सप्लाई से जुड़ी संबंधित जानकारी जुटानी की कोशिश के जुटी है।

Exit mobile version