Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal Pradesh : पुलिस ने नाके के दौरान 498 ग्राम चरस सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

Allu Arjun house vandalised Arrested

Allu Arjun house vandalised Arrested

Himachal Pradesh : जोगिंदर नगर पुलिस ने देर रात नाके के दौरान चरस की बड़ी खेप बरामद की है। आपको बता दें कि नाके के दौरान पुलिस ने एक युवक से 498 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

नाके के दौरान युवक से 498 ग्राम चरस बरामद

जानकारी के अनुसार, वीरवार देर शाम जोगिंदर नगर पुलिस थाना की टीम ने एएसआई लाल सिंह की अगुवाई में मंडी पठानकोट सड़क पर गुम्मा के जनवाण के पास नाका लगाया था। इसी दौरान मंडी की ओर से पैदल आ रहे युवक को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान युवक घबरा गया। युवक के घबराए हुए व्यवहार को देखते हुए टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने 498 ग्राम चरस बरामद की।

युवक की हुई पहचान

युवक की पहचान इंदर सिंह पुत्र ईश्वर दास,उम्र 35 वर्ष निवासी छाणग, पोस्ट आफिस गुम्मा जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version