Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रक से 6 करोड़ का अवैध गांजा बरामद, आरोपी सहित ट्रक जप्त

ganja worth 6 crores recovered

ganja worth 6 crores recovered

मुरैना : मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज एक ट्रक से करीब इकतीस क्विंटल अवैध गांजा बरामद कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया। बरामद गांजे की कीमत पुलिस ने छह करोड़ रुपए से अधिक बताई है। पुलिस सूत्रों यहां बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना दी कि एक ट्रक में पशु आहार के बीच कट्टों में भरकर बड़ी मात्रा में अवैध गांजा तस्करी कर दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है।

पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त ट्रक को पकड़ने के लिए चेक प्वाइंट बनाए गए। चतुर ट्रक चालक ट्रक को टोल प्लाजा से बचकर सविता पूरा नहर के जरिए ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो पशु आहार के कट्टों के बीच अवैध गांजे से भरे हुए कट्टे मिले। पुलिस ने जब उसकी तौल कराई तो उसका वजन तीस क्विंटल नब्बे किलो दो सौ ग्राम निकला, जिसकी कीमत छह करोड़ बीस लाख बताई जाती है।

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने उक्त गांजे की इस बड़ी खेप को उड़ीसा राज्य से दिल्ली तस्करी के लिए ले जाना बताया। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक से अभी और बारीकी से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version