विज्ञापन

सवा करोड़ के जेवरात एवं 22 लाख की नकदी बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे करीब सवा करोड रूपए के सोने के आभूषण एवं 22 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना प्रभारी कैलाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत.

जयपुर। राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे करीब सवा करोड रूपए के सोने के आभूषण एवं 22 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना प्रभारी कैलाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत रात्रि को उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनपुर सीमा पर नाकाबंदी के दौरान आई एक निजी बस को रुकवाया। इस पर बस में सवार तीन युवक अपने थैले लेकर फटाफट बस से उतरकर पैदल ही अहमदाबाद की तरफ रवाना हो गए।

पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को पकड़ लिया तथा थैलों की तलाशी ली तो उसमें अलग अलग पैकेट में एक किलोग्राम 478 ग्राम सोने के जेवरात तथा 22.49 लाख रुपए की नकदी मिली। पुलिस ने इस मामले में सिरोही निवासी चंदूलाल, तेजाराम एवं अशोक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग यह नकदी एवं सोना उदयपुर से अहमदाबाद ले जा रहे थे। पुलिस युवकों से नकदी एवं जेवरात के मामले में पुछताछ कर रही है।

Latest News