Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jamshedpur में ब्राउन शुगर जब्त, 13 तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand Crime

Jharkhand Crime

Jharkhand Crime : झारखंड के औद्योगिक शहर जमशेदपुर में पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला समेत 13 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 150 ग्राम मादक पदार्थ ‘ब्राउन शुगर’ जब्त की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (शहर) कुमार सुभाधीश ने बताया कि पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 15 लाख रुपये मूल्य की 150 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरोह का सरगना ओडिशा और झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर से मादक पदार्थ खरीदता था और अन्य तस्करों के माध्यम से इसे जुगसलाई और जमशेदपुर के अन्य हिस्सों में बेचता था। जुगसलाई में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त कुछ लोगों के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम गठित की।

जुगसलाई में हुई गोलीबारी की घटना में भी शामिल

एसपी ने बताया कि टीम ने छापेमारी कर 13 तस्करों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से ब्राउन शुगर, आठ मोबाइल फोन, वजन तौलने की मशीन, 7920 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया। सुभाधीश ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से तीन हाल ही में जुगसलाई में हुई गोलीबारी की घटना में भी शामिल थे। स्थानीय अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Exit mobile version