Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रेमी युगल ने जीने-मरने की एक साथ खाई थी कसम, दोनों ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी की…

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में कोटवा गांव में रविवार की देर रात प्रेमी प्रेमिका दोनों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास एक साथ किया जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांत की रहने वाली एक किशोरी कोटवा गांव के पास एक ईंट के भट्टे पर काम करती थी। इसी बीच में उसका संबंध गांव के युवक प्रदीप कुमार (21) से हो गया। दोनों का प्रेम कुछ इस तरह का परवान चढ़ा कि दोनों साथ में मरने और जीने की कसम खा लिया और रविवार रात्रि लगभग नौ बजे लड़की काजल और प्रदीप ने एक साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर शशांक कुमार यादव ने लड़की को मृत घोषित कर दिया और लड़के की हालत नाजुक देखकर उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। चिकित्सक के अनुसार प्रदीप की हालत भी नाजुक बताई गई है।

Exit mobile version