विज्ञापन

ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर बोले महामंडलेश्वर अरुण गिरि, कहा- जब बंगाल में हिदुओं की हत्याएं हो रही थीं, तब क्यों थीं खामोश

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्यु कंभु’ बताने वाले बयान पर एनवायरमेंट बाबा महामंडलेश्वर अरुण गिरि (Mahamandaleshwar arun giri) ने नाराजगी जताई है

- विज्ञापन -

 Mahamandaleshwar Arun Giri : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्यु कंभु’ बताने वाले बयान पर एनवायरमेंट बाबा महामंडलेश्वर अरुण गिरि (Mahamandaleshwar arun giri) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा कि जब बंगाल में हत्याएं हो रही थीं, तब वह खामोश क्यों थीं। महामंडलेश्वर अरुण गिरि ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जो लोग खुद ही भ्रमित हैं, वे अफवाहें ही फैलाएंगे। प्रयागराज महाकुंभ भव्य और शानदार रहा है। 100 देशों से अधिक के लोगों ने महाकुंभ में आकर स्नान किया है। मैं अपील करूंगा कि कोई भी महाकुंभ को लेकर अफवाहें न फैलाए।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोला। उन्होंने कहा, पूरा देश जानता है कि बंगाल एक मृत्यु प्रदेश है। बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, ममता बनर्जी उस पर क्यों नहीं बोलती हैं। वहां के कई लोग भी बताते हैं कि उन्हें पूजा-पाठ करने नहीं दिया जाता है, इसलिए पहले वह अपने प्रदेश को शुद्ध करें और शासन-प्रशासन को ठीक करने का काम करें। महामंडलेश्वर अरुण गिरि ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर कहा, उनको संत समाज ने महामंडलेश्वर नहीं माना है, संत समाज उनको महामंडलेश्वर मानता है, जिनको 13 अखाड़े मान्यता देते हैं। इस पद के लिए त्याग और तपस्या दोनों करनी पड़ती है। मैं यही कहूंगा कि परंपराओं को नहीं तोड़ा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं भी महाकुंभ में रहा हूं, जो काफी भव्य और दिव्य है। महाकुंभ में सरकार की तरफ से हर तरह की सुविधाएं दी गईं। हालांकि, कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाईं, इसलिए ऐसे काम बिल्कुल भी न किए जाएं। इस समय भी रोजाना एक करोड़ से अधिक लोग वहां जाकर स्नान कर रहे हैं।

Latest News