Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, पति गिरफ्तार… जाने क्या है मामला

Maharashtra Crime

Maharashtra Crime

Maharashtra Crime : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घरेलू विवाद के कारण अलग रह रही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने 35 वर्षीय एक ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। चितलसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 30 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था जिसके कारण पीड़िता अपने पति से अलग रह रही थी। वह अक्सर उसे परेशान करता था। शिकायत के अनुसार, दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है।

कुछ लोगों ने आग बुझाने में मदद की

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कुछ अवसरों पर अपनी पत्नी से साथ रहने की इच्छा जताई थी और उसे साथ न रहने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। जब पीड़िता मंगलवार को अपने कार्यस्थल की ओर जा रही थी तब आरोपी ने उसे बोरीवली टनल निर्माण स्थल के पास रोक लिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी पर पहले लोहे की छड़ से हमला किया, फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझाने में मदद की और महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version